वेडिंग एनिवर्सरी पर इस शख्स ने बीवी को दिया अनोखा गिफ्ट, पत्नी को भी नहीं थी इसकी उम्मीद, जाने आखिर क्या है वो खास तोहफा….

0
9

अजमेर / राजस्थान से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। अक्सर प्रेमी अपने प्रेमिका को चांद-तारे तोड़कर लाने की बात करते है। लेकिन अजमेर के एक शख्स ने शादी की सालगिरह पर चांद तोड़कर तो नहीं लाया लेकिन पत्नी को चंद्रमा पर तीन एकड़ जमीन गिफ्ट में जरूर दे दी। चाँद पर जमीन खरीदने वाले शख्स का नाम धर्मेंद्र अनिजा बताया जा रहा है। धर्मेंद्र अनिजा ने कहा कि उन्होंने अपनी शादी की आठवीं सालगिरह पर पत्नी सपना अनीजा के लिए कुछ खास करना चाहते थे। इसलिए वे चंद्रमा पर जमीन खरीद कर अपने पत्नी को गिफ्ट किया है। 

उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर को उनकी शादी की सालगिरह थी। उन्होंने बताया कि हर कोई कार और आभूषण जैसी सांसारिक संपत्ति का उपहार देता है, लेकिन वे कुछ अलग करना चाहते थे। इसलिए, उन्होंने उनके पत्नी के लिए चंद्रमा पर जमीन खरीदी। धर्मेंद्र अनिजा ने लूना सोसाइटी इंटरनेशनल के माध्यम से ये जमीन खरीदी है। धर्मेंद्र अनिजा के मुताबिक प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग एक साल लग गया। उन्होंने कहा कि “मैं खुश हूं। मुझे लगता है कि मैं चंद्रमा पर जमीन खरीदने वाला राजस्थान का पहला आदमी हूं।”

सपना अनीजा ने कहा कि उन्हें अपने पति से इस तरह के विशेष “दुनिया से बाहर” उपहार मिलने की उम्मीद नहीं थी। सपना अनीजा ने बताया कि “मुझे बेहद खुशी है। उम्मीद नहीं थी कि वह मुझे कुछ खास गिफ्ट करेंगे। वहीं शादी की सालगिरह पर पार्टी का आयोजन भी किया गया था। धर्मेंद्र की पत्नी ने कहा कि “ऐसा लगा कि हम सचमुच चंद्रमा पर हैं। समारोह के दौरान, उन्होंने (पति) मुझे संपत्ति के दस्तावेज का प्रमाण पत्र दिया।”

ये भी पढ़े : जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में घिरे बॉलीवुड एक्टर संजय बत्रा ने पत्नी पर लगाया फंसाने का आरोप, शिकायत में बताया पत्नी ने मांगे थे 2 करोड़