
शुभांशु शुक्ला का हीरो जैसा स्वागत
भारत के अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने रविवार को 18 दिन की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) यात्रा पूरी कर देश लौटने पर दिल्ली एयरपोर्ट पर हीरो जैसा स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और इसरो अध्यक्ष वी. नारायणन भी उपस्थित रहे। शुभांशु के साथ उनकी पत्नी कामना शुक्ला और बेटा भी लौटे।
एयरपोर्ट पर ढोल-नगाड़ों की गूंज और ‘भारत माता की जय’ व ‘वंदे मातरम’ के नारों के बीच शुभांशु का स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने उन्हें गले लगाकर अभिनंदन किया।
प्रधानमंत्री से संभावित मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लाल किले की प्राचीर से शुभांशु की अंतरिक्ष यात्रा का उल्लेख किया था। आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री से मुलाकात की संभावना जताई जा रही है।
अंतरिक्ष मिशन की झलक
25 जून 2025 को शुभांशु ने अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित कैनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन-9 रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष की उड़ान भरी। लगभग 28 घंटे की यात्रा के बाद वे ISS पहुंचे और 18 दिन तक विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोगों में हिस्सा लिया। इस मिशन में भारत, अमेरिका, पोलैंड और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री शामिल थे। 15 जुलाई को वे सुरक्षित धरती पर लौट आए।
मेडिकल चेकअप और रिकवरी
धरती पर लौटने के बाद शुभांशु और उनकी टीम को मेडिकल चेकअप और रिकवरी प्रोटोकॉल से गुजरना पड़ा। माइक्रोग्रैविटी के असर से उबरने के लिए उन्हें डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। लगभग एक महीने के बाद वे पूरी तरह फिट होकर भारत लौटे।
बैकअप क्रू का समर्थन
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर बताया कि ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर, जो इस मिशन के लिए भारत के बैकअप क्रू में थे, भी एयरपोर्ट पर उपस्थित रहे।