MP News: नकल करने से रोकना असिस्टेंट प्रोफेसर को पड़ा भारी, नकाबपोश बदमाशों ने कर दी जमकर पिटाई, वीडियो वायरल

0
8

उज्जैन। MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नागझिरी में स्थित शासकीय विधि कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर को पीटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नकल करने से रोकने की बात पर हुए विवाद के बाद नकाबपोश बदमाशों ने ये हमला किया है। कॉलेज के प्रोफेसर व अन्य लोगों ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उनके साथ भी झूमाझटकी की गई। हालांकि, नागझिरी थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार शासकीय विधि कॉलेज नागझिरी में इन दिनों एलएलबी, बीएएलएलबी, एलएलएम की परीक्षाएं चल रही हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण शाम कॉलेज से बाहर स्टाफ के साथ निकले ही थे कि मुंह पर नकाब बांधकर आए युवकों ने उन्हें जमकर पीटा। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने ईश्वरनारायण शर्मा की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट व जान से मारने की धमकी देने मामले में धारा 341, 323, 294 के तहत केस दर्ज किया है।