Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के बस्तर में सहायक आरक्षक और जगदलपुर में ग्रामीण की नक्सलियों ने की हत्या ,  सुकमा में पांच नक्सली गिरफ्तार

जगदलपुर / छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है। बीजापुर में नक्सलियों ने जहां एक सहायक आरक्षक की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वहीं, जगदलपुर में एक ग्रामीण को बेरहमी से मार डाला। दूसरी ओर सुकमा में सीआरपीएफ और डीआरजी जवानों ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सलियों में एक लाख का इनामी भी शामिल है। 

बीजापुर जिले के फरसेगढ़ क्षेत्र में नक्सलियों ने बीती रात सहायक आरक्षक कुरसम रमेश की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी | नक्सलीयों ने जवान पर ग्रामीणों का पैसा, बकरा, मुर्गा लूटने के साथ मारपीट का भी लगाया आरोप। नक्सलीयों के  नेशनल पार्क एरिया कमिटी ने ली हत्या की जिम्मेदारी ली है | उधर जगदलपुर में एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई है। मृतक की पचान माचा मड़कामी के रूप में हुई है। उस पर कुल्हाड़ी से वार किया गया है। हत्या के बाद शव को गांव के पास ही फेंक दिया। घटना भडरीमउ इलाके की है। 

दूसरी ओर सुकमा के तोंगपाल क्षेत्र में सीआरपीएफ 227वीं बटालियन और जिला बल डीआरजी ने एक लाख रुपए के इनामी सहित 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version