Site icon News Today Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में लगभग 200 करोड़ की संपत्ति जब्त, ED की नई ECIR, आरोपियों की 2 हजार करोड़ संपत्तियां अटैच करने की मुहिम तेज, होगी 2200 करोड़ की वसूली, चर्चा में ED की “X” पोस्ट…

रायपुर/दिल्ली। छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला मामले में ED ने आरोपियों की लगभग 200 करोड़ की संपत्ति को अटैच किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ में 2200 करोड़ के शराब घोटाला मामले में रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा, कारोबारी अनवर ढेबर समेत अन्य आरोपियों की 169 संपत्तियों को अटैच किया है। इनमें 18 चल और 161 अचल संपत्तियां शामिल हैं। इस बाबत ED की “X”पोस्ट चर्चा में है। ED ने अपने अधिकृत एक्स एकाउंट पर संपत्तियों को अटैच किए जाने की जानकारी दी है। उसके अनुसार जो संपत्तियां अटैच की गई हैं, वे 205.49 करोड़ रुपए की हैं।

ED ने “X” पोस्ट पर लिखा है की ED रायपुर ने छत्तीसगढ़ राज्य में शराब घोटाले की चल रही जांच में अनिल टुटेजा, पूर्व IAS, अनवर ढेबर और अन्य की 205.49 करोड़ रुपये (लगभग) मूल्य की 18 चल और 161 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है।गौरतलब है कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाले मामले को लेकर ED की ECIR को रद्द कर दिया गया था। इसके चलते पूर्व अटैचमेंट कारवाई भी खारिज हो गई थी। मौजूदा अटैचमेंट में नए सिरे से कारवाई को अंजाम दिया गया है। बताया जाता है कि शेष लगभग 2000 करोड़ की वसूली के सरकारी प्रयास भी तेज किए जायेंगे।

सूत्रों के मुताबिक घोटाले की पूरी रकम की वसूली के लिए आरोपियों के साथ साथ उन लोगों को भी गिरफ्त में लिया जाएगा, जिन्होंने घोटाले की रकम निवेश कर आरोपियों के साथ बेनामी सौदे किए हैं।इसके लिए कई कारोबारियों और उद्योगपतियों की शिनाख्ती भी हुई है। बताते हैं कि ED ऐसे संदेहियों को भी जल्द तलब कर सकती है। फिलहाल आरोपी अनिल टुटेजा से ED की पूछताछ जारी है। बताते हैं कि 5 दिनों की रिमांड पूरी होने पर शनिवार को ED आरोपी अनिल टुटेजा को रायपुर की विशेष अदालत में पेश कर सकती है।

Exit mobile version