रायपुर | आदिवासी विधायक मनोज मंडावी ने शनिवार को विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए अपना नामांकल दाखिल कर दिया है | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे, राज्यसभा सांसद पी.एल.पुनिया और विधायक मोहन मरकाम की उपस्थिति में अपना नामांकन विधानसभा सचिव चंद्रशेखर गंगराडे को सौंपा | इसके पहले मनोज मंडावी ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से उनके कक्ष में जाकर मुलाकात की |
मनोज मंडावी भानुप्रतापपुर विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं । मनोज मंडावी जोगी मंत्रिमंडल में मंत्री रह चुके है । मनोज मंडावी का नाम कद्दावर आदिवासी नेताओं में गिना जाता है । जोगी कार्यलाक में मनोज मंडावी मंत्री भी रह चुके हैं । मनोज मंडावी को पूर्व में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का दावेदार भी माना जाता है। कांग्रेस में मनोज आदिवासियों के बीच एक बड़े चेहरे के रूप में जाने जाते हैं ।
उनका विधानसभा उपाध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है | बता दें कि मनोज मंडावी कांकेर जिले के आदिवासी क्षेत्र भानुप्रतापपुर से विधायक हैं | वे इस विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए हैं | गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष के लिए सोमवार को निर्वाचन होगा | जिसके लिए 1 दिसंबर को 12 बजे तक नाम दिया जा सकेगा | फिर 2 दिसंबर को उपाध्यक्ष का निर्वाचन की प्रक्रिया होगी |
इससे पहले विधानसभा उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान थे | वहीं प्रदेश में कांग्रेस की 69 सीट, बीजेपी की 14 और बसपा-जेसीसी-जे की 7 सीटें हैं | हालांकि पूर्व की ये परंपरा रही थी कि हमेशा विरोधी दल के विधानसभा उपाध्यक्ष हुआ करते थे, लेकिन जोगी कार्यकाल में बनवारीलाल अग्रवाल के इस्तीफे के बाद ये परंपरा टूट सी ही गयी । भाजपा के तीन कार्यकाल के दौरान भाजपा से ही विधानसभा उपाध्यक्ष चुने गये । भाजपा से नारायण चंदेल और बद्रीधर दीवान विधानसभा अध्यक्ष बनाये गये थे ।