असम HSLC परिणाम 2022: रक्तोत्पल सैकिया ने 597 नंबर से किया टॉप, टॉपर्स लिस्ट

0
3

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम ने 7 जून, 2022 को असम HSLC परिणाम 2022 की घोषणा की है. असम 10वीं परीक्षा 2022 के लिए कुल 4,05,582 छात्र उपस्थित हुए. SEBA परिणाम 2022 का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 56.49% है. छात्र अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट resultsassam.nic.in 2022, sebaonline.org से चेक कर सकेंगे.

कुल 65,176 छात्र प्रथम श्रेणी में और 99,854 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. इस साल के असम 10 वीं के परिणाम 2022 के अनुसार लड़कों ने लड़कियों से बेहतर प्रदर्शन किया. 31 छात्रों के परिणाम रोक दिए गए हैं और 209 छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है.

सेंट मैरी हाई स्कूल, उत्तरी लखीमपुर के रक्तोत्पल सैकिया को 597 के स्कोर के साथ असम एचएसएलसी टॉपर 2022 घोषित किया गया. लिटिल फ्लावर्स स्कूल, नलबाड़ी के भुयाशी मेधी ने 596 स्कोर करके दूसरा स्थान हासिल किया. इस वर्ष तीन छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया.

देखें टॉपर्स लिस्ट-