
एशिया कप 2025 का चौथा मुकाबला पाकिस्तान और ओमान के बीच खेला जाएगा। यह दोनों टीमों का टूर्नामेंट में पहला मुकाबला होगा और फैंस को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिलेगा। पाकिस्तान अपनी अनुभवी टीम और पिछले ट्राई सीरीज की जीत के बाद इस मैच में जीत दर्ज करने का पूरा प्रयास करेगी। दूसरी ओर, ओमान की टीम हालांकि कम अनुभव रखती है, लेकिन अपनी तैयारी और जुनून के दम पर विरोधियों को चुनौती देने की कोशिश करेगी।
पाकिस्तान और ओमान अब तक किसी भी टी20 इंटरनेशनल में आमने-सामने नहीं आए हैं। पाकिस्तान की टीम दुबई की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ है, जिससे उसे रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। हालांकि, ओमान को हल्के में लेना पाकिस्तान के लिए आसान नहीं होगा।
भारतीय फैंस PAK vs OMAN मैच को रात 8 बजे से लाइव देख सकते हैं। दोनों टीमों के कप्तान 7:30 बजे टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे। मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए फैंस सोनी लिव ऐप और वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं।
पाकिस्तान की संभावित टीम में सलमान आगा (कप्तान), फखर जमान, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद नवाज और हसन अली जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, ओमान की टीम में जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शकील अहमद और मोहम्मद इमरान जैसी प्रतिभाएं खेलेंगी।