
Asia Cup 2025 IND vs PAK सुपर-4 का रोमांचक मुकाबला दुबई में खेला जाना है। इससे पहले दोनों टीमें 14 सितंबर को आमने-सामने हुई थीं, जहां भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था। अब सबकी नजरें इस हाईवोल्टेज मैच पर टिकी हैं कि क्या टीम इंडिया एक बार फिर जीत का सिलसिला बरकरार रख पाएगी।
पिछले मैच में भारत ने तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरकर बाजी मारी थी। यही वजह है कि अब चर्चा हो रही है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर फिर से इसी रणनीति पर भरोसा करेंगे या एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल करेंगे।
भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने इस पर अपनी राय रखी है। सोनी स्पोर्ट्स पर बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं शुरुआत से ही कह रहा हूं कि जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह को खेलना चाहिए। दूसरी पारी में ओस बड़ी चुनौती होगी। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हार्दिक पांड्या या शिवम दुबे गीली गेंद से लगातार यॉर्कर डाल सकते हैं?”
पठान ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ अर्शदीप को शामिल करना एक मजबूत विकल्प हो सकता है। हालांकि, उन्होंने साथ ही यह भी जोड़ा कि जिस टीम से आप जीत रहे हैं, उसमें बदलाव करना हमेशा आसान फैसला नहीं होता।
भारतीय टीम ने ओमान के खिलाफ 2 पेसर और 2 स्पिनर के साथ खेला था, लेकिन दुबई की पिच पर तीन स्पिनर्स का कॉम्बिनेशन ज्यादा कारगर साबित हुआ। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत Asia Cup 2025 IND vs PAK के इस सुपर-4 मुकाबले में किस संतुलन के साथ उतरता है।