
एशिया कप 2025: भारत-पाकिस्तान मैच पर बढ़ता तनाव
नई दिल्ली। एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने इस मुद्दे पर अपनी राय साझा की और बताया कि भारतीय खिलाड़ी पूरी तरह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और भारत सरकार के निर्देशों पर निर्भर हैं।
गावस्कर का कहना है कि भारत सरकार के निर्णय के आधार पर भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच या पूरे टूर्नामेंट से हट सकती है। उन्होंने याद दिलाया कि हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार किया था, और ऐसे में एशिया कप में भी इसी प्रकार की चर्चाएं चल रही हैं।
खिलाड़ियों को निशाना न बनाएं
इंडिया टुडे से बातचीत में गावस्कर ने स्पष्ट किया, “अगर भारत सरकार कोई फैसला लेती है, तो खिलाड़ियों की आलोचना करना सही नहीं है। खिलाड़ी BCCI के अनुबंध के तहत काम करते हैं और सरकार के निर्देशों का पालन करते हैं। वे इस मामले में मजबूर हैं। सरकार कहेगी खेलना है तो खेलेंगे, नहीं खेलना है तो BCCI उसी अनुसार कदम उठाएगा।”
क्या भारत टूर्नामेंट से हट सकता है?
गावस्कर ने माना कि भारत सरकार और BCCI के निर्देश पर टीम पाकिस्तान के खिलाफ मैच या पूरे एशिया कप से हट सकती है। उन्होंने कहा, “यह पूरी तरह से सरकार पर निर्भर है कि BCCI को क्या निर्देश देती है।”
इस स्थिति ने एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर खेल और राजनीति दोनों ही मोर्चों पर चर्चा का केंद्र बना दिया है।