
Asia Cup 2025 Arshdeep Singh भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे बड़ी उम्मीद बनकर उभरे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका न मिलने की निराशा के बाद अब अर्शदीप पूरी तरह से तैयार हैं। वह न केवल भारत की तेज गेंदबाजी की रीढ़ बन गए हैं बल्कि एशिया कप 2025 में दो ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
अर्शदीप अब तक 63 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 99 विकेट ले चुके हैं। जैसे ही वह एशिया कप के पहले मैच में एक विकेट हासिल करेंगे, वे टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। इससे वह दुनिया के उन चुनिंदा गेंदबाजों में शामिल हो जाएंगे जिन्होंने इस फॉर्मेट में शतक पूरा किया है। अगर वह अपने 64वें मैच में यह कारनामा करते हैं, तो सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे स्थान पर आ जाएंगे।
दूसरी उपलब्धि उनके नाम डेथ ओवरों में दर्ज हो सकती है। अर्शदीप अब तक डेथ ओवरों (16 से 20 ओवर) में 49 विकेट ले चुके हैं। सिर्फ एक और विकेट लेकर वह इस ओवर फेज में 50 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। इस मामले में उन्होंने जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया है।
साल 2024 अर्शदीप के लिए स्वर्णिम रहा, जहां उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई और ICC टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब भी जीता। डेब्यू के बाद से अब तक उनकी गेंदबाजी में निरंतरता, सटीकता और दबाव में प्रदर्शन करने की क्षमता ने उन्हें भारत का डेथ ओवर स्पेशलिस्ट बना दिया है।