Asia Cup 2022: कल भारत-पाक मैच,भिड़ंत से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ीं, वायरल फीवर की चपेट में आया यह तेज गेंदबाज

0
10

IND vs PAK, Asia Cup Super 4: रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं | दरअसल, टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान को वायरल फीवर हो गया है | यूएई में चल रहे एशिया कप (Asia Cup 2022) में ग्रुप-ए के मुकाबले में पाकिस्तान की हॉन्ग कॉन्ग पर जीत ने भारतीय क्रिकेट फैंस को भी खुश कर दिया | दरअसल, इस जीत के साथ ही अब एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला खेला जाएगा | दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 4 सितंबर रविवार को खेला जाएगा | वहीं इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम की परेशानी बढ़ गई है | 

इस महामुकाबले में भारत का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है. इसके कई कारण हैं. पहली बात तो यह कि भारत ने यहां पिछला मुकाबला जीता है. फिर दूसरी बात यह कि हेड टू हेड रिकॉर्ड में भी भारत आगे है. भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 10 टी20 मैच हुए हैं, जिनमें 8 बार भारत को जीत मिली है, जबकि दो मैच पाक ने जीते हैं.

जानकारी के मुताबिक टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान वायरल फीवर के चपेट में आ गए हैं | भारत के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान वायरल फीवर के चपेट में आ गए हैं. इस कारण उनका रविवार को एशिया कप सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शामिल होना मुश्किल लग रहा है. आवेश के फायरल फीवर होने के कारण वह पिछले 2 दिनों से अपने कमरे से बाहर भी नहीं निकले हैं | आवेश के हेल्थ कंडीशन की जानकारी देते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि वह खेलने की स्थिति में नजर नहीं आ रहे हैं. मेडिकल टीम लगातार उनके हेल्थ पर नजर बनाए हुए है. अगर रविवार को होने वाले मुकाबले में आवेश भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होते हैं | तो इससे भारतीय टीम की परेशानी बढ़ सकती है | आपको बता दें कि आवेश खान ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में फखर जमां का बड़ा विकेट भी हासिल किया था.