ASI और शिक्षक सुरक्षित लौटे , अरनपुर इलाके के जबेली गांव से नक्सलियों ने किया था दोनों को अगवा |

0
9

दंतेवाड़ा / नक्सलियों द्वारा अपहरण किये गए  ASI  ललित कुमार कश्यप और उनके साथी शिक्षक जय सिंह कुरेटी मंगलवार सुबह सकुशल लौट आए हैं। एसआई और शिक्षक दोनों सुबह समेली कैंप पहुंच गए थे। दोनों को सोमवार को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था। जिसके बाद ASI ललित कुमार की हत्या करने की अफवाह फैल गई थी। दोनों सुरक्षित हैं और पुलिस के कब्जे में है। दोनों का अपहरण जबेली गांव से किया गया था, ये गांव घोर नक्सल प्रभावित बताया जा रहा है। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी जांच में जूट गये थे। बताया जा रहा है कि इस अपहरण के पीछे नक्सलियों की बड़ी साजिश थी | हालांकि नक्सली अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके। बताया जा हा है कि नक्सलियों ने दोनों को देर रात ही छोड़ दिया था। जिसके बाद वे सुबह करीब 7 बजे समेली कैंप पहुंच गए। एसपी अभिषेक पल्लव ने दोनों के सकुशल लौटने की पुष्टि की है। पूछताछ के बाद इस मामले में और खुलासा हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक एएसआई और शिक्षक दोनों की आपस में घनिष्ट मित्रता है |  शिक्षक जयसिंह जबेली में पदस्थ है, वहीं एसआई ललित सबेली स्थित सीआरपीएफ कैंप के थाने में पदस्थ है। बता दें कि  एसआई ललित कांकेर के रहने वाले हैं, जबकि शिक्षक जय सिंह कुरेटी बालोद के करियाटोला (गुरूर) के निवासी हैं।