राजस्थान में अशोक गहलोत को झटका पायलट को राहत , सरकार ने विधान सभा सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल को लिखी चिट्ठी , गहलोत ने  यह भी कहा कि विधानसभा सत्र क्यों नहीं बुला रहे है राज्यपाल कलराज मिश्र 

0
9

जयपुर / राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो है | दरअसल हाईकोर्ट के एक फैसले के बाद उनके अरमानों पर पानी फिर गया है | जबकि पायलट को गुट को काफी राहत मिली है | जयपुर हाईकोट ने सचिन पायलट समर्थकों को राहत देते हुए कहा कि स्पीकर उन्हें अयोग्य नहीं घोषित कर सकते | हालांकि मामले के सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन होने का हवाला देते हुए हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के फैसला आने तक यथास्थिति बनाये रखने के निर्देश भी दिए है | हाईकोर्ट ने विधानसभा स्पीकर के द्वारा दिए गए नोटिस पर अभी स्टे लगा दिया  है, यानी विधानसभा स्पीकर विधायकों को अयोग्य करार नहीं दे पाएंगे | हालांकि, अन्य मामलों को लेकर अभी भी हाईकोर्ट में सुनवाई रहेगी | आगे की सुनवाई में इस मामले के कानून पर चर्चा की जाएगी | शुक्रवार को सुनवाई के दौरान HC ने स्पीकर के एक्शन लेने पर स्टे लगाया | हाईकोर्ट की ओर से बागी विधायकों की अपील पर कहा है कि अयोग्यता पर सिर्फ स्पीकर ही फैसला करेंगे | 

उधर राजस्थान हाईकोर्ट के फैसले के बाद अशोक गहलोत ने केंद्र पर हमला बोल दिया है | पहले उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र की कार्यप्रणाली पर सवालियां निशान लगाया | उन्होंने धमकाते हुए कहा कि यदि जनता ने राजभवन घेरा तो हमारी जिम्मेदारी नहीं होगी | बतौर गहलोत राज्यपाल विधानसभा सत्र बुलाए | हमने उन्हें इसके लिए कल ही चिट्ठी लिखी है | लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं आया है | सभी विधायक राज्यपाल से मुलाकात करेंगे | उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के षड्यंत्र के तहत कांग्रेस विधायकों को होटल में बंधक बनाया गया है | उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा नंगा नाच देश में नहीं देखा गया | उन्होंने कहा कि राज्यपाल से सत्र बुलाने का आग्रह करने वे राजभवन जा रहे है | 

उधर हाईकोर्ट के फैसले के बाद पायलट गुट में ख़ुशी देखी जा रही है | हालांकि सचिन पायलट ने हाईकोर्ट के फैसले को लेकर अभी कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है |