असल बाहुबली : इस शख्स ने फ़िल्मी ‘बाहुबली’ को दी टक्कर, 140 किलो की बाइक उठाकर रख दी बस की छत पर, सोशल मीडिया का बना ‘Hero’, देखें वीडियो

0
7

वायरल डेस्क / दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जो कुछ ऐसा कर देते हैं जिससे लोग सोच में पड़ जाते हैं | कई बार लोगों का जुनून देखकर सब हैरान रह जाते हैं |  एक ऐसा ही वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है |   जिसने नेटिजेन्स को विभाजित किया है |  इसे डॉक्टर अजायिता नाम के यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट किया था | इस वीडियो में एक शख्स अपने सिर के ऊपर तकरीबन 150 किलो की भारी-भरकर बाइक को उठाकर बस के ऊपर रख देता है |  वीडियो को देखने के बाद एक ओर जहां लोगों को हैरानी हो रही है |  वहीं, दूसरी ओर शख्स की लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं |  आलम ये है कि कोई शख्स को ‘बाहुबली’ कहकर बुला रहा है, तो कोई ‘शक्तिमान’ कह रहा है |  इस वीडियो में ही  शख्स ने जो काम किया है, उसकी शायद ही कोई कल्पना कर सकता है |   

 डॉक्टर अजायिता नाम के ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘भारत बिल्कुल अविश्वसनीय है |  इतने छोटे फ्रेम में इतनी ताकत | ‘खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को दो लाख 42 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं |  जबकि, 10 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किए हैं |  वहीं, इस वीडियो पर जमकर लोग रिएक्शन दे रहे हैं |  कुछ यूजर्स इस शख्स को ‘रियल बाहुबली’ कहकर बुला रहे हैं, तो कुछ ‘शक्तिमान’ कह रहे हैं |  हालांकि, कुछ लोग इस चटकारे भी ले रहे हैं |  

ये भी पढ़े : DJ पर डांस कर रहे बुज़ुर्ग की मस्ती में खलल, पीछे से लाठी लेकर आ गई पत्नी, और फिर ऐसा हुआ कि… क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने वीडियो शेयर कर कहा – पत्नी का खौफ, देखें वायरल वीडियो