Paigambar Mohammad पर टिप्पणी को लेकर ओवैसी ने की नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग, बोले- भारत के मुसलमान की क्यों नहीं सुनते पीएम

0
6

पैगम्बर मोहम्मद (Paigambar Mohamamd) पर टिप्पणी के मामले में बीजेपी (BJP) ने अपनी पार्टी प्रवक्ता नुपूर शर्मा (Spokesperson) को पार्टी से बाहर कर दिया है लेकिन मामला शांत नहीं हो रहा है. इस मामले पर एआईएमआईएस (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) की गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के मुसलमानों (Muslims) की बात आती है तो पीएम मोदी (PM Modi) उनकी सुनते नहीं हैं. उन्होंने बीजेपी (BJP) पर देश के मुसलमानों को अपमानित करने का आरोप लगाया है.

आज ओवैसी ने पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को 10 बाद क्यों याद आया कि नुपूर शर्मा को पार्टी से बाहर निकालना है. बीजेपी अपने लोगों को बोलती है कि जाकर गाली दो. उन्होने कहा कि बीजेपी अपने प्रवक्ताओं से कहती है कि टीवी डिबेट में हेट स्पीच दो.

पीएम मोदी की विदेश नीति की नाकामी

ओवैसी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि ये पीएम की विदेश नीति की नाकामी है कि बाहरी देशों ने जब नुपूर शर्मा की टिप्पणी पर आपत्ति जताई तब उन्हें पार्टी से बाहर किया गया. उन्होंने कहा कि नुपूर शर्मा की गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्होंने कानपुर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि कानपुर हिंसा की घटना पर तो बीजेपी ने तुरंत एनएसए लगा दिया लेकिन पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की.