Nupur Sharma Controversy: ‘नूपुर शर्मा को बचा रही है BJP’, ओवैसी ने दोहराई गिरफ्तारी की मांग

0
9

एआईएआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता की पैगंबर साहब को लेकर की गई टिप्पणी के चलते गिरफ्तारी की मांग की है.

बीजेपी बचा रही: ओवैसी
अब से कुछ देर पहले अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ओवैसी ने कहा कि बीजेपी नूपुर शर्मा को बचा रही है. ऐसे में पीएम को इस मामले में दखल देते हुए फौरन बड़ा एक्शन लेना चाहिए.

ओवैसी ने कहा, ‘PM मोदी पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं ऐसे में उन्हें मुसलमानों की भावनाओं को समझते हुए नजीर पेश करनी चाहिए.

‘हैदराबाद अधिवेशन में नूपुर को न्योता’
ओवैसी ने ये भी कहा, ‘नूपुर का सस्पेंशन सजा नहीं है. सभी को ये बात समझनी चाहिए. वहीं बीजेपी की दक्षिण भारत में जल्द ही एक मीटिंग होने वाली है जिसमें नूपुर शर्मा का नाम गेस्ट लिस्ट में है. ऐसे में साफ ही कि पुलिस को अपना काम नहीं करने दिया जा रहा है. इसलिए इस मामले में अभी तक इंसाफ नहीं हो पा रहा है.’

राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के बाद पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है. वहीं सुप्रीम कोर्ट से आज नूपुर शर्मा को बड़ा झटका लगा जिसके बाद नूपुर शर्मा का मामला एक बार फिर पूरे देश में गरमा गया है. ओवैसी समेत कई नेता नूपुर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.