छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शराब दुकान खुलते ही मदिरा प्रेमियों की उमड़ी भीड़ , सोशल डिस्टेंसिग की उड़ी धज्जियां , व्यवस्था बनाने पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत , देखे वीडियों

0
44

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगांव / राजनांदगांव के मंडी शराब भट्टी में भारी भीड़ जुट गई | मकसद एक ही था , दोनों हाथों में शराब | लिहाजा दुकान के पट खुलते ही मदिरा प्रेमियों का सैलाब उमड़ पड़ा | मौके पर पुलिस भी थी , उनके हाथों में डंडा भी था और वॉकीटॉकी सेट भी | लेकिन भारी भीड़ के सामने कोई काम नहीं आये | शराब खरीदने के लिए लोग सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ते नजर आये | दुकान के दोनों ओर ग्राहकों की लंबी-लंबी कतारे देखी गई | आप भी देखे , इस नज़ारे को |

https://youtu.be/Do5evx7YbZs