कोरोना मरीज का पता चलते ही खिड़की से कूदा पायलट, फ्लाइट में अफरा तफरी, दवाई का छिड़काव और साफ सफाई के बाद विमान ने भरी उड़ान, दिल्ली एयरपोर्ट की घटना  

0
7

दिल्ली वेब डेस्क / दिल्ली एयरपोर्ट पर टेक ऑफ़ की तैयारी में जुटे विमान में उस समय अफरा तफरी मच गई जब पायलट अचानक कॉकपिट से बाहर कूद पड़ा | इस पायलट को क्रू मेंबर ने बताया था कि विमान में एक कोरोना मरीज बैठा है | कोरोना वायरस से दुनियाभर में दहशत का माहौल है और इसका अंदाजा इसी बात से लगाजा जा सकता है कि जब पायलट को पता चला कि फ्लाइट में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज है तो उसने कॉकपिट के इमरजेंसी गेट यानी खिड़की से छलांग लगा दी। 

यह घटना एयर एशिया इंडिया की पुणे-दिल्ली फ्लाइट I5-732 की है। शुक्रवार, 20 मार्च को प्लेन के अंदर उस समय अफरातफरी मच गई जब पता चला कि फ्लाइट में पहली लाइन में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज सफर कर रहा है। यात्री ने प्लेन के अंदर ही छींक मार दी थी जिसके बाद पता चला कि वह कोरोना संक्रमित है।

कोरोना से संक्रमित इस यात्री की खबर मिलने पर विमान के दूसरे यात्री और क्रू के सदस्य इतने घबरा गए कि गए कि लैंडिंग के बाद पायलट-इन-कमांड ने कॉकपिट के सेकेंडरी एक्जिट के द्वारा विमान से बाहर निकलने का विकल्प चुना, जो विमान में एक स्लाइडिंग विंडो होती है। इसके बाद सभी यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि सभी यात्रियों को पिछले दरवाजे से सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिस यात्री को छींक आई थी, उसे आगे वाले गेट से बाहर निकाला गया। बाद में सभी यात्रियों की जांच की गई और सभी का टेस्ट नेगेटिव आया।

ये भी पढ़े : कोरोना वायरस की ताजा स्थिति ,  देश मे संक्रमित मरीजों की संख्या 417 पंहुची , अब तक 7 की मौत , दो दिन में सामने आए 137 से ज्यादा मामले , संक्रमण से बचने के लिए लॉक डाउन का पालन करे वर्ना होगी क़ानूनी कार्रवाई 

सुरक्षा उपाय के रूप में लैंडिंग के बाद विमान को अलग खड़ा किया गया था। वहीं इस घटना के बाद एयर एशिया इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि विमान की पूरी तरह से एंटी इन्फेक्शन से सफाई की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि हमारे चालक दल ऐसी घटनाओं के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं और ऐसे समय में क्या सावधानियां परतनी चाहिएं उनको पता है। उस समय में पायलट ने धैर्य से जो किया वो सही था।