वेब डेस्क नई दिल्ली /
नए साल में कश्मीर से लेकर उसकी सरहद से सटे तमाम इलाकों में गजब की ठंड पड़ रही है | लेकिन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से लेकर उसकी तमाम चेकपोस्ट पर पाकस्तानी सैनिकों की हवा गर्म है | दरअसल भारत के नए सेना अध्यक्ष ने पदभार ग्रहण करते ही पाकिस्तान को चेतावनी दी कि आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना हमला कर सकती है |
भारत के नए थल सेनाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के चंद घंटों बाद,जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने आतंकवाद को प्रायोजित करने से रोकने के लिए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है | उन्होंने कहा कि हमारे पास आतंक के अड्डों पर स्ट्राइक करने का अधिकार है | सेना प्रमुख ने कहा कि भारत के पास पाकिस्तान द्वारा आतंकियों को उकसाने की किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए कई विकल्प मौजूद है | पाकिस्तान को नए सेना अध्यक्ष से इस तरह की कतई उम्मीद नहीं थी | जनरल की चेतावनी से उसके सैनिकों के होश उड़े हुए है |
जनरल बिपिन रावत की जगह नए सेनाध्यक्ष का पदभार संभालने वाले जनरल नरवणे ने कहा कि उनका ध्यान किसी भी समय किसी भी खतरे का सामना करने के लिए सेना की तत्परता के उच्च मानकों को बनाए रखने पर होगा | जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा, “हमने प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ पूरी तरह से दंडात्मक प्रतिक्रिया की रणनीति तैयार की है | अगर पाकिस्तान अपने प्रायोजित आतंकवाद को नहीं रोकता है, तो हम आतंक के ठिकानों पर स्ट्राइक करने का अधिकार रखते हैं |” गौरतलब है कि पूर्व में आतंकी ठिकानों पर सेना की एयर स्ट्राइक को विश्व समुदाय का भी भरपूर समर्थन मिला था |
जनरल नरवणे ने कहा कि जहां तक हमारे पडोसी का सम्बन्ध है , वे हमारे खिलाफ छद्म युद्ध को अंजाम देने के एक तरीके से आतंकवाद का उपयोग करने की कोशिश कर रहे हैं | लेकिन यह लंबे समय तक नहीं चल सकता | आप सभी लोगों को हर समय बेवकूफ नहीं बना सकते | उन्होंने आतंकवाद को दुनिया भर के लिए परेशानी बताते हुए कहा कि भारत लम्बे समय से आतंकवाद से जूझ रहा है | फ़िलहाल भारतीय जनरल की चेतावनी के बाद पाकिस्तान की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है |
