Viral Funny Video:गजराज के आते ही दुम दबाकर भागी जंगल की रानी , वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी, देंखे वीडियो….

0
15

वायरल डेस्क : सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है | इसे इंस्टाग्राम पर “एनिमल्सइनथेनेचरटुडे” नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है | इस वीडियो में एक हाथी शेरनी से मजे लेते हुए दिखाई देता है,एक शेरनी कुछ दूरी पर आराम से बैठे हुए वीडियो में नजर आती है | कुछ दूरी पर एक हाथी चला आ रहा दिखाई देता है | हाथी धीरे-धीरे अपनी मस्त चाल में शेरनी की तरफ बढ़ रहा होता है | जैसे ही हाथी शेरनी के पास आता है, वो अपनी सूंड से शेरनी को छेड़ देता है | हाथी के मजे लेने के चक्कर में शेरनी की हालत पस्त हो जाती है | और वो जान बचाने के लिए यहां-वहां भागने लगती है,देंखे वीडियो….