साथी हाथ बढ़ाना के तहत सुकमा के सौन्दर्य में लग रहे चार चांद,स्वच्छ सुकमा सुन्दर सुकमा अभियान का हुआ शुभारम्भ,कलेक्टर विनीत नंदनवार एसपी के एल ध्रुव हरीश कवासी राजू साहू सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने किया पौधरोपण

0
7

रिपोर्टर- रफीक खांन

सुकमा – सुकमा जिला प्रशासन ने जिले के सौंदर्यीकरण के लिए मुहिम की शुरुआत की है। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार के निर्देशन में साथी हाथ बढ़ाना के तहत स्वच्छ सुकमा सुंदर सुकमा अभियान की शुरुआत प्रशासन द्वारा की गई है। नगर को स्वच्छ बनाने के साथ ही सुन्दर बनाने के उद्देश्य से सुकमा नगरपालिका क्षेत्र को रंग बिरंगे फूल पौधों से सजाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सुकमा बस स्टैंड में पौधरोपण किया गया। कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार, एसपी श्री के एल ध्रुव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने पौधरोपण कर स्वच्छ सुकमा सुन्दर सुकमा अभियान में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

गौरव पथ पर लगाए जा रहे रंग बिरंगे फूल पौधे

कलेक्टर श्री नंदनवार ने बताया कि स्वच्छ सुकमा सुन्दर सुकमा के अन्तर्गत जिले में गौरव पथ पर सड़क के दोनों ओर लगभग 3 हजार फूल पौधों का रोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह अभियान पूर्णतः जनसहयोग से संपादित किया जा रहा है। श्री नंदनवार ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि सुकमा को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाए रखने के लिए प्रशासन और सुकमा नगरवासियों को मिलकर कार्य करना है। उन्होंने आमजन से अपने घरों पर भी रंग बिरंगे फूलों के पौधे लगाने तथा उनकी सतत् देखभाल के साथ ही नगर में स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। जिले के सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देने के लिए यह पहला प्रयास है । जिससे जिलेवासी प्रेरित हो और सवच्छता एवं सुंदरता बनाए रखने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग करे ।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हरीश कवासी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री जगन्नाथ साहू, एसपी श्री के एल ध्रुव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने पौधरोपण किया ।

ये भी पढ़े :बीजेपी के पूर्व विधायक लाल महेंद्र सिंह टेकाम का निधन, राजधानी के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस, पार्टी में शोक की लहर