छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिल्ली रवाना होते ही आईटी-ईडी के छापे में आई तेजी , पूर्व पार्षद और चाटर्ड एकाउंटेंट के यहां भी दबिश , मुख्यमंत्री की जयपुर में इमरजेंसी लैंडिग   

0
5

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विमान को खराब मौसम का सामना करना पड़ा है | शनिवार  शाम को दिल्ली  के लिए रवाना हुए बघेल को उम्मीद थी कि वो निर्धारित समय पर दिल्ली पहुँच जाएंगे | लेकिन अचानक मौसम खराब होने के कारण फ्लाइट को डायवर्ट करते हुए जयपुर में आपात लैंडिंग कराई गई है । बताया जा रहा है  कि मौसम साफ़ होने के बाद वे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे | उधर मुख्यमंत्री के दिल्ली उड़ान भरते ही आयकर विभाग ने भी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है | स्थानीय पूर्व पार्षद अफरोज के घर छापा मारने के बाद आयकर टीम ने चाटर्ड एकाउंटेंट जीसी जैन के ठिकानों का रुख किया है |  

सीए जीसी जैन के सदर बाजार फर्म में  आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। हालांकि पहले भी उनका नाम एक निजी बैंक घोटाले के समय चर्चा में आया था। कई बड़े समूहों का लेखा जोखा का काम वे देखते हैं,बताया जा रहा है कि कुछ एक ठिकानों में छापे के दौरान मिले दस्तावेज के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उधर आबकारी ठेकेदार संजय दीवान के यहां भी छापा पड़ा है | बताया जाता है कि आईटी ने संजय दीवान के घर और ऑफिस में छाप मारा है | यहां आयकर टीम को महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने खबर है | बताया जाता है कि संजय दीवान के पास देश की कई बड़ी शराब कंपनियों की एजेंसी है |