अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय के नए कुलपति होंगे अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी

0
12

बिलासपुर। न्यायधानी स्थित अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय में कुलपति के रुप में अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी कार्यभार देखेंगे । राज्यपाल अनुसुइया उईके ने अब से कुछ देर पहले इस संबंध में आदेश जारी किये है। इससे पहले अरुण दिवाकर नाथ बाजपेयी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफ़ेसर के रुप में पदस्थ थे।

प्रोफेसर दिवाकर की नियुक्ति छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनियम, 1973 (क्रमांक 22, सन 1973) की धारा 13 की उपधारा (1) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है। बाजपेयी का कार्यकाल, उपलब्धियां तथा सेवा शर्ते उक्त अधिनियम में वर्णित प्रावधान अनुसार होंगी।

राज्य के प्रमुख विश्वविद्यालय सहित कालेज व यूटीडी से प्रोफेसरों की लंबी कतार है। अटल विवि में कुलपति पद के लिए कुल 84 अर्जी जमा हुई है।