BJP की महिला नेता के नाम पर अश्लील तस्वीरें वायरल करने वाले गिरफ्तार , दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार , पांच फरार , महिला नेता के बदन पर किसी अन्य युवती की तस्वीर एडिट कर अश्लील तस्वीरे की गई थी वायरल   

0
6

दिल्ली वेब डेस्क / दिल्ली में बीजेपी की एक जानी मानी महिला नेता की वायरल तस्वीरों ने लोगों को चौका दिया था | ये महिला नेता पार्टी की आईटी सेल की मेंबर भी हैं | उनकी अश्लील तस्वीरों के सामने आने के बाद बीजेपी में गहमा-गहमी मच गई थी | दरअसल अज्ञात लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके नाम पर एक लड़की की ‘आपत्तिजनक’ तस्वीरें और वीडियो शेयर कर खूब सुर्खिया बटोरी थी | हालांकि तस्वीरों और वाइरल वीडियों की पड़ताल के बाद यह तथ्य सामने आया था कि पीड़ित महिला नेता की झंडे वाली तस्वीर के बगल में एक दूसरी लड़की की तस्वीर एडिट करके लगाई गई थी | यही नहीं अज्ञात लोगों ने कई प्लेटफॉर्म पर वीडियो भी डाले थे , और इस नेता का मज़ाक उड़ाते हुए पोस्ट भी लिखी गई थी | 

पीड़ित महिला नेता ने इन तस्वीरों और वीडियों का संज्ञान लेने के बाद 19 मार्च को मामले की शिकायत भी दर्ज कराई थी | लेकिन लॉकडाउन की वजह से कार्रवाई दो महीने तक ठप रही | 18 मई को दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है | उससे पूछताछ की जा रही है |  बताया जाता है कि करीब आधा दर्जन लोगों ने मिलकर इस महिला नेता को बदनाम करने के लिए यह साजिश रची थी | मामले में फरार बाकि आरोपियों की खोजबीन में पुलिस जुटी है | 

दरअसल,दिल्ली पुलिस ने अब जाकर कार्रवाई की है | वो भी तब जब महिला नेता ने खुद ट्विटर पर पोस्ट डालकर पुलिसिया कार्रवाई में हो रही लेट-लतीफी पर सवाल उठाए थे | उन्होंने कहा था कि क्या बीजेपी सपोर्टर महिला होना गलत है? अपने ट्विटर पर उन्होंने यह भी लिखा था कि 

” फिर ये कांग्रेस, सपा और खासकर अल्पसंख्यक धर्म के लोग मेरी BJP के झंडे वाली फोटो के साथ किसी अनजान लड़की की गंदी फोटो लगाकर वायरल क्यों कर रहे हैं? क्या इनकी मां-बहन नहीं हैं? FIR कराए दो महीने हो गए, लेकिन न ऐसी पोस्ट गईं, न कोई कार्रवाई हुई. क्या इनको ऐसी गंदी और झूठी पोस्ट वायरल कर ये भी नहीं समझ आता कि वो किसी की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं? खैर, न मैं हारने वाली हूं और न डरने वाली हूं. मुझे विश्वास है कानून मुझे न्याय देगा. आप सब मेरा साथ दीजिएगा”

पीड़ित महिला नेता ने अपना आक्रोश जाहिर कर ये दो ट्वीट 17 मई को किए थे | इस ट्वीट के बाद एक बार फिर मामला गरमाया |  ट्विटर पर उनके नाम का एक हैशटैग भी ट्रेंड करने लगा | जस्टिस फॉर (महिला नेता का नाम) 18 मई को साइबर क्राइम पुलिस DCP के ट्विटर हैंडल से दो ट्वीट किए गए | दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बताया कि गया कि मोहम्मद आसिम नाम का एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है | 

उधर आरोपी की गिरफ्तारी के बाद महिला नेता ने ट्विटर पर उनका साथ देने वाले लोगों को थैंक्यू कहा. गृह मंत्री अमित शाह को भी धन्यवाद कहा. साइबर क्राइम DCP को भी थैंक्यू कहा और उम्मीद जताई कि बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा | उधर महिलाओं के आक्रमक रुख को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने फरार आरोपियों की धर-पकड़ के लिए तीन टीमों का गठन किया है | पुलिस ने पीड़ित नेता को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही बाकि आरोपी भी गिरफ्तार होंगे |