शादी में मेहमानों के लिए डिनर की व्यवस्था अब उनका गिफ्ट तय करेगा, इस दंपति के आमंत्रण पत्र पर लिखा- अधिक कैश और गिफ्ट देने पर खाने – पीने की ज्यादा वैरायटी, कैश रकम देने वालों को डिनर में विशेष ऑफर, मेहमानों की औक़ात के अनुसार गिफ्ट की तीन कैटगॉरी, कार्ड हुआ वायरल

0
7

नई दिल्ली / आमतौर पर शादी ब्याह में गिफ्ट परिवार के आपसी संबंधों के साथ – साथ मेहमानों की माली हालत पर निर्भर है | लेकिन अब ऐसा चलन आ रहा है, जिसमे मेहमान नवाजी का लुफ्त आपके गिफ्ट पर निर्भर करेगा | साफ़ है कि विवाह मंडप में जितना महंगा गिफ्ट लेकर आप पहुंचेंगे आपकी खातिरदारी ठीक वैसी ही होगी |

महंगा गिफ्ट तो खाने पीने का उत्तम स्टाल | शायद इस चलन की शुरुआत करने वाले आपसी संबंधों को नहीं बल्कि आपकी हैसियत को ज्यादा तवज्जों देने की सोच रखते है |इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी लड़की की शादी का आमंत्रण पत्र वायरल हो गया है जिसने मेहमानों के लिए खाने का मेन्यू को उनकी ओर से दिए जाने वाले कैश गिफ्ट के आधार पर तय किया है |

सोशल मीडिया की एक वेबसाइट पर इस दम्पति की चर्चा जोरो पर है | उसकी शादी का कार्ड वायरल होने के बाद काफी लोगों ने उसकी आलोचना कर रहे है | दंपति ने शादी के कार्ड में मेहमानों से गिफ्ट के चार लेवल तय किये थे | विवाह मंडप में पहुंचने पर उन्हें इनमे से एक गिफ्ट चुनने को कहा गया था |

न्यौता देने वालों ने इसके आधार पर ही ये तय किया था कि मेहमानों को खाने में क्या परोसा जाएगा | दंपति ने सबसे निचले स्तर के कैटगॉरी में करीब 18 हजार रुपये कैश गिफ्ट देने वाले मेहमानों के लिए डिनर में सामन्य खाने के अलावा रोस्ट चिकन और मछली परोसे जाने की सूचना दी थी |

आमंत्रण पत्र में कैटगॉरी तय कर सबसे महंगा प्लैटिनम गिफ्ट की रकम नगद 1 लाख 8 हज़ार रुपये कैश देने वाले मेहमानों को किसी भी मेन्यू से खाना चुनने की आजादी दी गई थी | उनके डिनर में व्हिस्की और शैंपेन भी उपलब्ध कराई गई थी | जबकि वेज खाने के लिए भी प्लेटिनम गिफ्ट को अनिवार्य बताया गया था |

यही नहीं अगली कैटगॉरी में 18 हजार से 36 हजार रुपये तक कैश गिफ्ट देने वाले मेहमानों के लिए Sliced steak और Poached salmon की व्यवस्था की गई थी | एक कैटगॉरी 37 हजार से 73 हजार रुपये तक कैश गिफ्ट देने वाले मेहमान के लिए थी। उन्हें डिनर में Filet mignon और Lobster tails का मेन्यू उपलब्ध कराया गया था |

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि सोशल मीडिया में इस दंपति का कार्ड वायरल होने के बाद उनकी काफी आलोचना होने लगी | कई मेहमानों ने उनकी शादी में शामिल होने तक से इंकार कर दिया, तो कुछ ने कहा कि ये नया तरीका बढ़िया है | इससे खाने के स्टॉल में उन लोगों को डिनर के लिए ज्यादा इंतज़ार नहीं करना होगा, जो मोटा गिफ्ट आइटम देकर लम्बे समय तक खाने के स्टॉल में अपनी बारी का इंतज़ार करते है |

कई बार तो उन्हें खाना खाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी होती है | सोशल मीडिया में इस आमंत्रण पत्र को लेकर इस दंपति और उनके परिवार की आलोचना करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है | लिहाजा न्यौता देने वालों ने पाला बदलते हुए दावा किया यह कार्ड सिर्फ मजाक के लिए था |