हैदराबाद: सेना के एक अधिकारी की हैदराबाद स्थित अपने घर में बालकनी से गिरने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किन परिस्थितियों में ये हादसा हुआ। शंकर राज कुमार भारतीय सेना की आर्मी मेडिकल कोर में कैप्टन के पद पर तैनात थे और इन दिनों उनकी उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तैनाती थी।
शंकर राज कुमार नया साल मनाने के लिए हैदराबाद स्थित अपने घर लौटे थे। 2 जनवरी की दोपहर में शंकर राज चौथी मंजिल पर स्थित अपने घर की बालकनी में खड़े थे। तभी उनकी पत्नी और घरेलू सहायिका ने गिरने की तेज आवाज सुनी, जब उन्होंने जाकर देखा तो शंकर राज नीचे घायल अवस्था में पड़े थे। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर शाम उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस का मानना है कि पैर फिसलने की वजह से सेना के अधिकारी बालकनी से गिरे। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
एक अन्य घटना में भोपाल में 16 महीने की बच्ची की भी बालकनी से गिरने से मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भोपाल के बजरिया इलाके में स्थित घर में बच्ची बालकनी में खेल रही थी। खेलते-खेलते वह नीचे गिर गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।