फौजी और पुलिसवाले को निजी गाड़ियों पर लगवाना होगा फास्टैग , आई कार्ड दिखाकर नहीं कर सकेंगे यात्रा  

0
8

दिल्ली वेब डेस्क / 

सेना के जवान हों या पुलिसकर्मी , अब वे अपना सरकारी पहचान पत्र दिखाकर अपने निजी वाहन से टोल प्लाजा पर फास्टैग लेने से नहीं गुजर सकेंगे | भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने सभी राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा पर टोल वसूल रही सभी कंपनियों को गाइडलाइन भेजी है |  एनएचएआई के दिशा -निर्देशों के मुताबिक सेना हो या पुलिस का कोई भी जवान निजी वाहन से टोल प्लाजा पार कर रहा है और यदि उस गाड़ी पर फास्टैग नहीं लगा है तो उन्हें कैश लेने से ही गुजरना पड़ेगा | फास्टैग लेने से गुजरने पर उनसे दोगुना टोल वसूला जाएगा | 

NHAI की ओर से शेड्यूल-जी के तहत टोल वसूलने वाली कंपनी को दिशानिर्देश भेजे गए हैं। इसमें कहा गया है कि अगर सेना के जवान ड्यूटी पर हैं और सरकारी वाहन में हैं तो उनसे टोल नहीं वसूला जाएगा, लेकिन इन वाहनों पर फास्टैग लगवाना होगा। बता दें कि फास्टैग की व्यवस्था शुरू होने से पहले सेना के जवान जब सरकारी ड्यूटी पर नहीं होते थे, तब भी अपना सरकारी पहचान पत्र दिखाकर अपने निजी वाहन से बिना टोल की रकम चुकाए गुजरते थे। लेकिन बहुत सी जगहों पर फर्जी पहचान पत्र की शिकायत मिलने पर यह दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। मौजूदा समय में बहुत ही कम सरकारी गाड़ियों में फास्टैग लगा हुआ है। दिशानिर्देशों के मुताबिक अब सेना व पुलिस के जवान आईकार्ड दिखाकर टोल नहीं पार कर पाएंगे। इन्हें अपने वाहनों में फास्टैग लगवाना होगा। ऐसा नहीं करने की स्थिति में कैश लेन से टोल शुल्क अदाकर जाना होगा।