गेंदलाल शुक्ला
कोरबा। आर्म्स गार्ड द्वारा सुरक्षा प्रहरी को फोन पर जान से मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत एसईसीएल महाप्रबंधक सहित अन्य से की गई है।
राजकुमार जायसवाल पिता उमाशंकर जायसवाल केन्द्रीय विद्युत एवं यांत्रिकीय कर्मशाला एसईसीएल कोरबा में बतौर सुरक्षा प्रहरी कार्यरत है। उसने महाप्रबंधक से किए शिकायत में उल्लेख किया है कि विगत 7 नवंबर को वह रात्रि पाली में कर्मशाला के मेन गेट पर ड्यूटी कर रहा था। उसी दरम्यिान रात्रि लगभग 1032 बजे आर्म्स गार्ड जितेन्द्र कुमार यादव ने उसके मोबाइल पर फोन किया। फोन पर उसने गाली-गलौच करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। उक्त तिथि को जितेन्द्र यादव ड्यूटी पर नहीं आया था। आर्म्स गार्ड जितेन्द्र द्वारा धमकाए जाने से पीड़ित व उसका परिवार डरे हुए हैं।
पीड़ित का कहना है कि धमकी के बाद उसे अब ड्यूटी जाने से भी डर लगने लगा हैं। उसने महाप्रबंधक से मांग की है कि आर्म्स गार्ड जितेन्द्र यादव के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित करे। राजकुमार जायसवाल ने महाप्रबंधक के अलावा वरिष्ठ कार्मिक प्रबंधक, सुरक्षा अधिकारी सीडब्ल्यूएस, क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी एसईसीएल एवं एसईसीएल के यूनियन प्रतिनिधियों से की है।