अराइज ऑफ अ कॉमन मैन…. सुविख्यात लेखक और विचारक राहुल पंडित की नई किताब का शीर्षक , फिल्म कामगार यूनियन के युवा लीडर सुरजीत सिंह की जीवनी को किया गया समाहित     

0
8

न्यूज़ डेस्क / अराइज ऑफ अ कॉमन मैन…. सुविख्यात लेखक और विचारक राहुल पंडित की नई किताब का यही शीर्षक है। इस किताब में दरअसल फिल्म कामगार यूनियन के युवा लीडर सुरजीत सिंह की जीवनी को समाहित किया गया है। सुरजीत सिंह आखिर कौन हैं..?घोषित रूप से वे एक फिल्मी संगठन का नेतृत्व करते हैं और पेशे की दृष्टि से वे सिनेमा निर्माता हैं।

लेकिन…., इनके अलावा सुरजीत सिंह के व्यक्तित्व में कई ऐसे आयाम हैं, जो युवाओं को प्रेरित करते हैं। समाज के प्रति उनकी सोच, निचले तबके को ऊपर उठाने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता,  राष्ट्र के कल्याण में युवाओं के ऊर्जा के सदुपयोग की समुचित दृष्टि, व्यवसाय के जरिए देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के प्रति उनकी सोच और नई युवा प्रतिभाओं को उनकी निपुणता और कौशल के आधार पर अवसर प्रदान करने की उनकी हिमायत, ये तमाम गुण उन्हें ना केवल औरों से अलग बनाती हैं, बल्कि राहुल पंडित जैसे विद्वान लेखक को उन पर किताब लिखने के लिए भी प्रेरित करती हैं। यह किताब महज सुरजीत सिंह की जीवनी नहीं होगी, दरअसल यह किताब युवाओं को एक ऐसे गुलदस्ते के रूप में भेंट होगी, जो गुलदस्ता सुरजीत की ज़िंदगी की अनेक खट्टी-मीठी किस्सागोई की खूबसूरत पंखुड़ियों से सजा होगा। किस्सों की ये पंखुड़ियां युवाओं को आगे बढ़ने….बिना रुके, बिना थके….आगे बढ़ने, और बस…निरंतर आगे ही बढ़ते रहने की प्रेरणा देगी।