नई दिल्ली : संसद परिसर में कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी द्वारा कु्त्ता लाने पर हुए विवाद ने नया रंग लेना शुरू कर दिया है। अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर हैरान करने वाली प्रतिक्रिया जाहिर की है। रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने कहा, कि आज कुत्ता ही मेन टॉपिक है। उन्होंने उल्टा सवाल किया, कि बेचारे कुत्ते ने क्या किया ? संसद में क्या कुत्तों को आने की इजाजत नहीं है ? राहुल के इस जवाब से बीजेपी हैरान है।

मंगलवार को संसद में एक बार फिर कुत्ता विवाद सुर्ख़ियों में बना रहा। दरअसल ,जब राहुल गांधी ने कुत्ते को लेकर खड़े हुए विवाद में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की, तो वो तंज कसे हुए अंदाज में नजर आई ,उन्होंने कहा, कि आज कुत्ता ही मेन टॉपिक है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि शायद पालतू जानवरों को यहां आने की इजाजत नहीं है। अंत में नेता प्रतिपक्ष बोले कि मुझे लगता है कि आजकल भारत इन्हीं चीजों पर चर्चा कर रहा है।

बता दे, कि कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी सोमवार को अपनी कार में एक आवारा कुत्ते को लेकर संसद पहुंच गईं जिससे विवाद खड़ा हो गया और सत्तापक्ष के सांसदों ने उन पर नाटक करने का आरोप लगाया। विवाद के बीच रेणुका ने कहा कि जो लोग अंदर बैठे हैं वो काटते हैं, कुत्ते नहीं काटते। उन्होंने यह भी दलील दी, कि वह आवारा जानवर को उठाकर पशु चिकित्सक के पास ले जा रही थीं। उन्होंने यह भी दावा किया कि सरकार को जानवर पसंद नहीं हैं और उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी के सांसदों द्वारा की गई आपत्तियों पर सवाल उठाते हुए कहा, कि आवारा कुत्ते को बचाने के खिलाफ कोई कानून नहीं है।

फ़िलहाल, संसद का दूसरे दिन भी सदन अपेक्षित रूप से संचालित नहीं हो पाया। संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू के विपक्ष की मनुहार के बावजूद विपक्ष सदन की कार्यवाही के बहिष्कार में जुटा नजर आया। सवाल उठ रहा है, कि विपक्ष आखिर क्यों सदन से दूरियां बनाने के विकल्पों पर अपने कदम बढ़ा रहा है। सदन के भीतर दाखिल होने में उसकी आना-कानी राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है।
