LIC Recruitment / जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के सामने बेहतरीन माैका है। आपको बता दें कि जारी नोटिस के मुताबिक सहायक प्रशासनिक अधिकारी (AAO) और सहायक इंजीनियर्स (AE) के पदों के लिए ये भर्तियां निकली हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना डाउनलोड करके पढ़े और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया काे अंतिम तिथि 15 मार्च, 2020 तक पूरा करें। अधिक जानकारी के लिए आगे की स्लाइड देखें।
पदों का विवरणः
पदों का नामः पदों की संख्या:
सहायक प्रशासनिक अधिकारी (AAO) 168
सहायक इंजीनियर्स 50
महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन पत्र जमा करने कि प्रारंभिक तिथि: 25 फरवरी, 2020
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथिः 15 मार्च, 2020
शैक्षिक योग्यताः
आवेदकों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक पास व पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित डिग्री/डिप्लोमा का होना आवश्यक है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक अधिसूचना देखें।
आयु सीमाः
आवेदकों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष पदों के अनुसार निर्धारित है।
आवेदन शुल्कः
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी के उम्मीदवारों के लिए 85 रूपये/-
अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए 700 रूपये /- आवेदन शुल्क देय होगा।
आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक अधिसूचना को डाउनलोड करके पढ़े और दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा करें।
चयन प्रक्रियाः
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक ऑनलाइन परीक्षा, मुख्य ऑनलाइन परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित होगा