टेलीविजन  एक्ट्रेस कविता कौशिक का योगा पोज देख हैरान हुए अनुराग कश्यप और उनके फैन्स ,किया बेहद दिलचस्प कमेंट

0
13

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क \ टेलीविजन अभिनेत्री कविता कौशिक अपनी एक्टिंग के साथ साथ कठिन  योगा के लिए भी जानी जाती हैं | एक बार फिर से कविता कैशिक ने इंस्टाग्राम पर बेहद टफ योगा आसन करते तस्वीर शेयर की जिसे देखकर फिल्म निर्माता  अनुराग कश्यप भी हैरान रह गए है | अनुराग कश्यप ने भी कविता के इस पोस्ट पर कमेंट किया है | साथ ही कविता के इस पोज पर इंडस्ट्री के कई सितारों ने रिएक्ट किया है |

एक्ट्रेस ने अपनी इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा- और बताओ | अनुराग कश्यप ने इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा- “ये क्या तरीका हुआ बैठने का? पिछली बार ऐसे बैठ के स्क्रिप्ट लिखा था तो नो स्मोकिंग बनाई थी.” 

वही कविता के दोस्त एजाज खान ने लिखा कि इस तस्वीर में उनकी स्किन काफी ग्लो कर रही है | गौरतलब है कि कविता कौशिक ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एकता कपूर के शो कुटुंब से की थी |

वे इसके बाद सीरियल कहानी घर घर की, कुमकुम और पिया का घर में नजर आई थीं | हालांकि एफआईआर में इंस्पेक्टर चंद्रमुखी चौटाला ने उन्हें खासी लोकप्रियता दिलाई थी | 

इसके अलावा एक ट्विटर यूजर ने मजाकिया ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने जब कविता के इस आसन को ट्राई करने की कोशिश की तो उन्हें कई फ्रैक्चर आ गए | उन्होंने लिखा- मैंने इसे ट्राई करने की कोशिश की | अब मुझे 2 फ्रैक्चर हैं और 5 स्लिप डिस्क हो चुके हैं | कविता ने भी कमेंट करते हुए कहा कि अब तुम्हारी वजह से मुझे क्लास लगानी पड़ेगी ताकि लोग घायल ना हो जाएं |  

बता दें कि अनुराग कश्यप की फिल्म नो स्मोकिंग को कुछ लोगों ने उनके करियर की सबसे जटिल और बेहतरीन फिल्म बताया था | वहीं कई लोगों को ये फिल्म समझ ही नहीं आई थी | इस फिल्म में जॉन अब्राहम और आयशा टाकिया जैसे सितारे नजर आए थे |

इसके अलावा एक्टर व्रजेश काफी कंफ्यूज नजर आए और लिखा- कौन टांग है, कौन गर्दन है, कौन कोहनी है, कौन घुटना, कौन हाथ की उंगली, कौन पैर की उंगली | किधर है सब?