Nitesh Pandey Death: ‘अनुपमा’ फेम ​नीतेश पांडे का निधन, दिल का दौरा बना कारण, मनोरंजन जगत में शोक

0
21

मुंबई : Nitesh Pandey Death: टीवी और मनोरंजन की दुनिया के लिए बुधवार को एक बुरी खबर सामने आई है. वैभवी उपाध्याय के निधन की खबर के बाद ‘अनुपमा’ फेम एक्टर नीतेश पांडे ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है. जानकारी के अनुसार, दिल का दौरा पड़ने से एक्टर का निधन हुआ है. इस खबर के सामने आने के बाद से पूरी मनोरंजन की दुनिया सकते में आ गई है.

मनोरंजन जगत के लिए यह सप्ताह दुखद बन गया है. पहले आदित्य सिंह राजपूत फिर वैभवी उपाध्याय और अब नीतेश पांडे के निधन की खबर ने पूरे मनोरंजन जगत को हिला दिया है. प्रतिभाशाली अभिनेताओं का यूं अलविदा कहना फैंस और टीवी सेलेब्स को परेशान कर रहा है. बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से नीतेश पांडे का की सांसे थम गईं, वे 51 साल के थे.

कहानी लिखने जाते थे इगतपुरी
जानकारीके अनुसार, टीवी एक्टर नीतेश पांडे की नासिक के इगतपुरी के होटल में बॉडी मिली है, वे इगतपुरी के ड्यू ड्राप होटल में ठहरे थे. करीबी लोगों के मुताबिक, वे हमेशा कहानी लिखने के लिए इगतपुरी आया करते थे. प्राथमिक जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है. देर रात उनकी मौत की खबर मिलने के बाद पुलिस होटल पहुंची थी. नासिक एसपी के मुताबिक, फिलहाल पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

1990 में थिएटर से की थी शुरुआत
17 जनवरी 1973 को नीतेश पांडे का जन्म हुआ था. एक्टिंग के शौकीन नीतेश ने 1990 में थिएटर से शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा था. वे ‘मंजिले अपनी अपनी’, ‘अस्तित्व एक प्रेम कहानी’, ‘साया’, ‘जूस्तजू’, ‘दुर्गेा नंदिनी’ जैसे शोज में अहम किरदार में नजर आए थे. वे रुपाली गांगुली के फेमस शो ‘अनुपमा’ में धीरज कपूर के किरदार में नजर आए थे. नीतेश अपना एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाते थे. निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने एक्ट्रेस अश्विनी कलेसकर से 1998 में शादी की थी और साल 2002 में ये दोनों अलग हो गए थे.

फिल्मों की बात करें तो ​नीतेश ने कई फिल्मों में भी अपने अभिनय से खास पहचान बनाई थी. इनमें ‘बधाई दो’, ‘रंगून’, ‘दबंग 2’, ‘खोसला का घोसला’, ‘ओम शांति ओम’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं.