अनुपम खेर की मां रुआंसी खेर को नरेंद्र मोदी की सेहत की चिंता, अब खुद प्रधानमंत्री ने दिया ट्वीटर पर ये जवाब

0
23

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / अभिनेता अनपुम खेर अपनी मां दुलारी खेर के बहुत करीब हैं। वो अक्सर अपनी मां की वीडियो और उनके किस्से सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। इन दिनों देश पर कोरोना वायरस का खतर मंडरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में लॉकडाउन का एलान कर चुके हैं। लेकिन अनुपम खेर की मां को पीएम मोदी की चिंता सता रही है। पिछले दिनों उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था जिसपर अब पीएम मोदी ने खुद जवाब दिया है।

दरअसल अनुपम खेर ने एक वीडियो अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया था। इस वीडियो में उनकी मां कहती हैं, ‘आप 130 करोड़ देशवासियों के लिए परेशान हैं। लेकिन आपका ख्याल कौन रख रहा है। इतना ये मोदी साहब हमारे लिए बोलते हैं तो हमें भी उसके लिए बोलना चाहिए कि तू भी अपना परहेज कर ले। हम तेरे लिए दुआ करते हैं। मैं कहती हूं कि बहुत दुआ है इसके लिए कि इतना परेशान है हमारे लिए। मैं भी इसके लिए बहुत परेशान हूं कि ये ठीकठाक रहे। हमारा ऐसा मंत्री कभी नहीं मिलेगा। कहीं नहीं मिलेगा। सच्ची भगवान इसको ठीकठाक रखे। और हाथ जोड़कर बोलता है, हाथ कौन जोड़ता है दुनिया में। सच में पता नहीं कैसे लोग दुनिया में हैं, समझ ही नहीं आती लोगों की।

ये भी पढ़े : शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और राज कुंद्रा की बेटी  ‘समीषा’ हुई 40 दिन की, अदाकारा ने फोटो शेयर कर लिखा इमोशनल मैसेज

अनुपम खेर ने ये वीडियो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को टैग किया था। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा था, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। देश भर की माताओं की तरह मेरी मां भी आपके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। कह रही है आप 130 करोड़ देशवासियों के लिए परेशान हैं। लेकिन आपका ख्याल कौन रख रहा है। ये बोलते बोलते मां रुआंसी भी हुईं। अपना ख्याल रखिए। हम सब भी हाथ जोड़ रहे है।’अब पीएम मोदी ने अनुपम खेर की इस ट्वीट पर रिप्लाई किया है। उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, इन माताओं का आशीर्वाद ही मेरे लिए प्रेरणा और काम करने की ऊर्जा है। इस शुभकामना के लिए अनुपम खेर जी कृपया अपनी माताजी को मेरा धन्यवाद कहिएगा।’