दिल्ली : दिल्ली में आप सरकार के मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के साथ -साथ कानून तोड़ने का वीडियो भी अब सामने आया है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का नया वीडियो लाँच हुआ है। पुराने वीडियो में वे मालिश कराते नजर आ रहे थे। जबकि एक नया वीडियो में वे नए कारनामा करते नजर आ रहे है। इसमें सत्येंद्र जैन जेल में होटल का खाना खाते दिखाई दे रहे हैं। बीजेपी ने ये वीडियो जारी किया है। उसने आरोप लगाया है कि ये तिहाड़ जेल नहीं ये तो रिजॉर्ट लग रहा है। वहीं, इस वायरल हो रहे वीडियो ने दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के उस दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें सही से खाना नहीं दिया जा रहा है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जेल में सत्येंद्र जैन के बिस्तर पर तीन अलग-अलग डिब्बे दिखाई दे रहे हैं। तीनों डिब्बों में तरह-तरह के व्यंजन रखें हैं। इसमें सत्येंद्र जैन फल खाते भी दिखाई दे रहे हैं। जेल के सूत्रों के मुताबिक सत्येंद्र जैन का वजन 8 किलो बढ़ गया है जबकि उनके वकील ने दावा किया था कि जेल में रहते हुए उनका वजन 28 किलो कम हो गया है।

इससे पहले सत्येंद्र जैन मसाज कराते दिखे थे। मसाज कराने के आरोप पर बचाव करते हुए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने तर्क दिया था कि उनकी तबीयत खराब है और डॉक्टर की सलाह पर उन्हें फिजियोथेरेपी दी जा रही है। ताजा वीडियो को लेकर बीजेपी ने फिर हमला बोला है।