कोलकाता: कोलकाता से सटे न्यू टाउन में हैवानियत हुई है. 14 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ ऐसी दरिन्दगी हुई, जिससे सभी के रोंगटे खड़े कर दिये हैं. ई-रिक्शा चालक ने 14 साल की लड़की का रेप किया. उसके गले की हड्डी तोड़कर मार दिया. इस घटना के बाद पुलिस के साथ ही प्रशासन के भी कान खड़े कर दिए. बच्ची कक्षा 8 की छात्रा थी. घटना बीते शुक्रवार की बताई जा रही है. पुलिस को न्यू टाउन इलाके में बच्ची का शव मिला था. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच में पाया कि 14 वर्षीय स्कूली छात्रा के साथ रेप किया गया था. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो पाया कि लड़की को सौमित्र रॉय नामक एक ई रिक्शा चालक अपनी ई रिक्शा में बैठा कर ले गया था. पुलिस ने जब इस ई रिक्शा चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उनके पैरो के नीचे से जमीन खिसक गई. इस ई-रिक्शा चालक ने पूछताछ में बताया कि उसने लड़की को बिठाया और करीब 3 घंटे ई-रिक्शा में घुमाया. उसके बाद बच्ची को जंगल में ले गया. सबसे पहले लड़की का गला एक रस्सी और स्प्रिंग से घोंटकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने उस लड़की के शव के साथ रेप किया.
लड़की को पहले उसने संतरा देकर बहलाने की कोशिश की. जब लड़की चिल्लाने लगी तो उसका गला घोंटा. फिर गले की हड्डी तोड़ी, लाश को एक जाल की फेंसिंग को काटकर वहां रखा. फिर उसके शव के साथ रेप किया. लड़की के शव को बोरे में बांधकर एक नाले में डाल दिया. पुलिस ने जानकारी दी है कि घर लौटने के बाद इस खूनी ने खाना खाया और चैन की नींद सो गया। फ़िलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।