टीवी इंडस्ट्री को एक और झटका ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ की एक्ट्रेस का गंभीर बीमारी से हुआ निधन…

0
13

नई दिल्ली / साल 2020 बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लिए काफी बुरा जा रहा है। ऋषि कपूर, इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत के साथ ही टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी कई हस्तियों की मौत हुई है। अब खबर सामने आई है कि टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी स्टार संगीता श्रीवास्तव का भी निधन हो गया है, वो लंबे वक्त से बीमार थीं। उन्होंने टीवी सीरियल ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ से काफी नाम कमाया था। उनके निधन से टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड में शोक की लहर है।

ये भी पढ़े : सुशांत सिंह राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर अब AIIMS ने उठाए सवाल, कहा- ‘हत्या के एंगल से जांच हो’, सीबीआई ने तेज की जांच, रिया के ड्रग्स कनेक्शन से केस में आया नया मोड़

एक्ट्रेस संगीता श्रीवास्तव ‘Vasculitis’ नाम की बीमारी से पीड़ित थीं। जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हुए। इस बीच 25 अगस्त को उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। टीवी इंडस्ट्री में संगीता का काफी नाम था। उन्होंने ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ के अलावा ‘थपकी प्यार की’ और ‘भंवर’ जैसे कई शो में काम किया था।