बॉलीवुड को लगा एक और झटका, दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन , अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी जानकारी , बोले- मैं टूट गया 

0
9

मुंबई वेब डेस्क / भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये हफ्ता एक बुरे सपने की तरह चल रहा है. बुधवार को शानदार कलाकार इरफान खान ने दुनिया को अलविदा कहा और अब गुरुवार को दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया |  बुधवार को ही ऋषि कपूर को मुंबई के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती करवाया गया था और गुरुवार को वह दुनिया छोड़ कर चले गए | ऋषि कपूर 67 साल के थे और कैंसर से पीड़ित थे | 

ऋषि कपूर को कुछ दिन पहले तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था | ऋषि कपूर की मौत की जानकारी महानायक अमिताभ बच्चन ने सबसे पहले दी | उन्होंने ट्वीट कर लिखा, वो चला गया, मैं अंदर से टूट गया हूं  | 

अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्वीट करता हुए लिखा- ऐसा लगता है कि हम बुरे सपने के बीच में हैं। अभी ऋषि कपूर जी के निधन की निराशाजनक खबर सुनी | यह दिल तोड़ने वाला है. वह एक किंवदंती, एक महान सह-कलाकार और परिवार के एक अच्छे दोस्त थे। मेरी भावनाएं और प्रार्थना उनके परिवार के साथ हैं | 

फिल्म अभिनेता मनोज वाजपेयी ने ऋषि कपूर को याद करते हुए लिखा- अभी हमारे दोस्त इरफान के लिए श्रद्धांजलि लिख भी नहीं पाया था और ऋषि कपूर जी के जाने की खबर आयी | इस खबर ने मुझे झकझोर दिया है | यह सही नहीं है | यह बहुत ज्यादा है | श्रद्धांजलि ऋषि कपूर जी |   

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ऋषि कपूर के निधन पर शोक जाहिर किया है | राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा- भारतीय सिनेमा के लिए यह एक भयानक सप्ताह है, जिसमें एक और किंवदंती अभिनेता ऋषि कपूर का निधन हो गया है | एक अद्भुत अभिनेता, पीढ़ी दर पीढ़ी एक विशाल प्रशंसक के साथ, उन्हें बहुत याद किया जाएगा. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना | 

बता दें सितंबर 2018 में ऋषि कपूर अमेरिका गए थे. इसके बाद 3 अक्टूबर 2018 को ऋषि कपूर को कैंसर होने की खबर आई थी जिसे मीडिया से बात करते हुए उनके भाई रणधीर कपूर ने कंफर्म किया था | इसके बाद से लगातार उनका कैंसर का इलाज चल रहा है | हालांकि इससे चार दिन पहले ही ऋषि कपूर बिना अपनी बीमारी का खुलासा किए इलाज के लिए अमेरिका चले गए थे |