CORONA BREAKING : छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक और मरीज की मौत, तबीयत बिगड़ने के बाद एम्स में कराया गया था भर्ती

0
11

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने के बाद महिला को एम्स में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।

इधर विदेश से दुर्ग लौटी एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। महिला को क्वारंटाइन किया गया है। बता दें ​कि मंगलवार को विदेश से लौटे 3 यात्रियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिसके बाद नए वेरिएंट ओमिक्रान की जांच के लिए सैंपल लिया गया है।

तीनों यात्रियों की जीनोम सिक्वेंसिंग सैंपल भुवनेश्वर लैब भेजा गया है। मंलवार को जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश भर में 20 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। सबसे ज्यादा 6 मरीज दुर्ग में सामने आए हैं। रायपुर और राजनांदगांव में 3-3 नए मरीज मिले। वहीं सक्रिय मामले बढ़कर 363 हो गई है।