नई दिल्ली / जनता एक ओर जहां पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से महंगाई का सामना कर रही है, वहीँ रसोई गैस के सिलेंडर में भी लगातार इजाफा जारी है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में आज से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस मूल्य बदलाव के बाद नई दिल्ली में 14.2 किलोग्राम घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 819 रुपये होगी। जबकि, 19 किलोग्राम के व्यावसायिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 95 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाकर 1614 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई है।इधर, कोलकाता में सब्सिडी और कॉमर्शियल दोनों ही गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ गई है | सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब इसकी कीमत 845.50 रुपये हो गई जबकि कॉमर्शिय गैस सिलेंडर के दाम में 19 रुपये का इजाफा किया गया है |
अमूमन ऐसा होता है कि हर महीने की शुरुआत में एलपीजी की कीमतों में बदलाव होता है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत जनवरी 2021 में 694 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़ाकर 4 फरवरी, 2021 को एक सिलेंडर 719 रुपये कर दी गई। 15 फरवरी, 2021 को दिल्ली में एक बार फिर कीमत बढ़ाकर 769 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी गई।
ये भी पढ़े : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह-सुबह AIIMS जाकर लगवाया कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, इसके साथ ही सभी योग्य लोगों से कोविड-19 वैक्सीन लगवाने की अपील की
राष्ट्रीय राजधानी में 1 दिसंबर से लेकर अब तक एलपीजी गैस सिलेंडर 225 रुपये महंगा हुआ है | 1 दिसंबर को एलपीजी गैस की कीमत 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हो गई थी | इसके बाद 1 जनवरी को 644 रुपये से बढ़कर 694 रुपये हो गई | 4 फरवरी को 694 रुपये से 719 रुपये और इसके बाद 15 फरवरी को 719 रुपये से 769 रुपये हो गई | जनवरी में कीमतें नहीं बढ़ाई गई थीं। हालांकि,जनवरी में गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी (14.2 KG) की कीमत 694 रुपये थी।
ये भी पढ़े : ट्रैफिक रूल : देश और विभागों की तर्ज पर ट्रैफिक विभाग को और हाइटेक और मॉर्डन बनाने की कवायद में सरकार, ला रहे हैं ‘बॉडी कैमरे’ से लेकर तमाम ‘डिजिटल डिवाइसें’
इसके बाद फिर से 25 फरवरी को एलपीजी गैस के दाम 25 रुपये बढ़ाया गया, जिसके बाद उसकी कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 हो गई | फिर 1 मार्च को 25 एलपीजी गैस के दाम में 25 रुपये के इजाफे के बाद अब एलपीजी गैस की वर्तमान कीमत 819 रुपये हो गई है. गौरतलब है कि सरकार की तरफ से 12 सिलेंडर प्रत्येक घर में सब्सिडी पर दिया जाता है |
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़: पुलिसकर्मी थाने में भी सुरक्षित नहीं, युवको ने थाने में आरक्षक को पीटा, मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा – मामले में संज्ञान लें आला अधिकारी
दलाव के बाद क्या है नई कीमतें
दिल्ली में नई कीमत 819 रुपए
मुंबई में नई कीमत 819 रुपए
कोलकाता में 845.50 रुपए
चेन्नई में 835 रुपए हो गई है
पटना- 909
लखनऊ- 857