फिर आ रहा है एक और चक्रवाती तूफान, अगले 24 घंटे बाद आधा दर्जन राज्यों में मचा सकता है अफरा – तफरी, तमिलनाडु और केरल में ज्यादा खतरा, ‘निवार’ के बाद इस तूफान से अलर्ट पर राहत और बचाव दल, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

0
6

नई दिल्ली / तमिलनाडु और केरल से सटे राज्यों में एक बार फिर तूफान का खतरा मंडरा रहा है। जानकारी के मुताबिक इन दोनों राज्यों में इस तूफान का खतरा सबसे ज्यादा है | हालाँकि दोनों ही राज्यों से सटी लगभग आधा दर्जन राज्यों के सरहदी इलाकों में भी इसका असर देखा जा सकता है | पिछले हफ्ते चक्रवाती तूफान निवार ने कई राज्यों में अच्छी-खासी तबाही मचाई थी। अभी लोग निवार के कहर से उबर भी नहीं पाए थे कि एक और तूफान के आने की आशंका से लोगों की सांसे फूली हुई है। तमिलनाडु में चक्रवाती तूफान निवार ने काफी तबाही मचाई थी | एक बार फिर दक्षिणी राज्यों में इस नए तूफान के आने की आशंका के चलते राहत और बचाव दल को अलर्ट किया गया है |

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि यह तूफान दो दिसंबर को श्रीलंका के समुद्र तट को पार करेगा | उसके मुताबिक इससे तमिलनाडु तथा केरल में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। आईएमडी ने संभावित तूफान के मद्देनज़र तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी इलाकों में ‘रेड-कलर कोडेड’ चेतावनी जारी की है। आईएमडी के चक्रवात चेतावनी विंग के मुताबिक यह चक्रवात तीन दिसंबर की सुबह पश्चिमी इलाकों और उसके बाद कोमोरिन क्षेत्र में पहुंच सकता है।

आईएमडी के अलर्ट में कहा गया है कि इन क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान मछुआरों को एक दिसंबर की रात से दक्षिण पूर्व तथा पास के लगे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में ना जाने की सलाह दी गई है। इसके अलावा दो दिसंबर से अगले 24 घंटे के लिए पूर्वी श्रीलंका के तटीय क्षेत्रों, कोमोरिन क्षेत्र, मन्नार की खाड़ी और तमिलनाडु-केरल के तटों के पास भी मछुआरों को नहीं जाने की चेतावनी दी गई है। आईएमडी ने कहा कि जो लोग समुद्र में गए हैं, उन्हें 30 नवंबर तक तटों पर वापिस लौटने की सलाह दी जाती है।

मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। उसके मुताबिक इसके अगले 24 घंटे में और गहरे दबाव में बदलने की संभावना है। उसने अंदेशा जाहिर किया है कि यह चक्रवाती तूफान का रूप भी ले सकता है।

ये भी पढ़े :बाबा आमटे की पोती ने की ख़ुदकुशी, जहरीला इंजेक्शन लगाकर दी जान, पारिवारिक विवाद के चलते उठाया खुदकुशी का कदम, जाँच में जुटी पुलिस