रायपुर एम्स में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, छत्तीसगढ़ में कोरोना से चौथी मौत , इससे पहले 19 साल की युवती की गई थी जान 

0
17

रायपुर / छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ने के साथ ही अब कोरोना से मौत का सिलसिला भी शुरू हो गया है | प्रदेश में  कोरोना से चौथी मौत हो गई है | रायपुर एम्स में आज ये दूसरी मौत है। 34 वर्षीय एक कोरोना मरीज को 5 जून को एम्स में भर्ती किया गया था। जहाँ आज इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई | हालांकि युवक HIV पॉजिटिव था | इससे पहले शुक्रवार की रात भी एक 19 साल की युवती की कोरोना से मौत हुई थी। एम्स ने इस मौत की पुष्टि शनिवार की सुबह ट्वीट के जरिये की थी।  

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से तीसरी मौत , 19 साल की युवती ने रायपुर एम्स में इलाज के दौरान तोडा दम , राज्य में तेजी से बढ़ रहा है संक्रमण , हो जाये सतर्क , अपनी सुरक्षा खुद करे , क्योंकि अब आंकड़ा पहुँच रहा है 1000 के करीब