रायपुर में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव , प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 22 हुई , 24 घंटे के भीतर 15 नए मामले सामने आये 

0
12

रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक और कोरोना संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है | इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है | कल भी 14 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी | रायपुर के आमानाका इलाके में एक और युवक कोरोना वायरस का पॉजिटिव मिला हैं |  

एम्स रायपुर के ट्विटर हेंडल से ट्विट कर ये जानकारी दी गई हैं | इसके पूर्व कल भी छत्तीसगढ़ में 14 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी | जिसमे 8 दुर्ग और 6 कवर्धा से थे | आज राजधानी में एक मरीज मिलने पर अब मरीजों की संख्या 22 हो गई जिनका इलाज चल रहा हैं |