साबरकांठा: गुजरात में आठ साल का बच्चा HMPV से संक्रमित पाया गया है. बच्चा साबरकांठा जिले का है. इससे पहले गुरुवार को एक 80 साल के बुजुर्ग का रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया था. इस तरह राज्य में अब तक कुल तीन HMPV केस सामने आए हैं.
साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर शहर में एक 8 साल के बच्चें में संक्रमण का संदिग्ध मामला सामने आया था. हिम्मतनगर के एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में बच्चे को भर्ती कराया गया था. बाद में ब्लड सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया और ये पॉजिटिव आया. बच्चे को अभी भी आईसीयू में ही रखा गया है.
छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बस, 4 यात्रियों की मौत, कई घायल
एक अधिकारी ने शुक्रवार (10 जनवरी) को जानकारी देते हुए बताया कि प्रांतिज तालुका के खेतिहर मजदूरों के परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस लड़के को एक प्राइवेट लैबोरेट्री द्वारा किए गए जांच में एचएमपीवी के लिए सकारात्मक पाया गया था, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों ने पुष्टि के लिए उसके ब्लड के नमूने एक सरकारी लैबोरेट्री में भेज दिया था.
गुरुवार को 80 साल के बुजुर्ग का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम की ओर से बयान जारी कर बताया गया था कि बुजुर्ग मरीज का विदेश यात्रा का कोई रिकॉर्ड नहीं है. बताया गया कि तबीयत खराब होने के बाद मरीज को अहमदाबाद के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस बुजुर्ग मरीज को अस्थमा की भी शिकायत थी. रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात में एचएमपीवी (HMPV) का पहला मामला 6 जनवरी को सामने आया था.