रिपोर्टर – रफीक खांन
सुकमा / बितें दिन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बेनर तले एक और बड़ा धरना प्रदर्शन देखने को मिला । यहां आदिवासी महासभा के सीपीआई नेताओं ने जिला प्रशासन व सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोपो की झड़ी लगाते स्थानीय बस स्टैंड परिसर में धरना प्रदर्शन कर नौकरी में पुनः लिए जाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है । ज्ञात हो कि बितें 29 दिनों से ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन व ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के बेनर तले कलेक्टोरेट के सामने अनिश्चित कालीन धरना जारी थी ।
सुकमा जिला के छिंदगढ़ ब्लाॅक के एक ग्राम पंचायत के रहने वाले दिव्यांग तुलाराम नाग को नागरिक आपूर्ति निगम के विभाग से लेखापाल पद से तीन साल सेवा देने के बाद नौकरी से निकाल दिए जाने को लेकर सीपीआई ने बड़ा प्रदर्शन दिया । पहले भी ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन व ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन व सीपीआई के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने जिले के तीनों ब्लाॅक मुख्यालय छिंदगढ़ कोंटा दोरनापाल सुकमा में बड़ी सभाएं करते हुए तुलाराम नाग व जनपद पंचायत सुकमा के अन्य दो पोस्ट तकनीकी सहायक इंजिनीयर में मिडियाम संगीत व शारदा नेगी की नियुक्ति नहीं करने को लेकर प्रशासन तथा कांग्रेस सरकार पर बेरोजगारों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाते हुए धरनाएं दिए थे । इस दौरान स्थानीय विधायक मंत्री कवासी लखमा पर आरोप लगाते धोखा देने व भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था ।
जिले भर से जुटे सीपीआई समर्थक कार्यकर्ता नेता
29 दिनों से जारी अनिश्चित कालीन धरना को लेकर किसी के संज्ञान नहीं लेने । तथा फेडरेशन के प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को कोरोना पाॅजिटिव आने पर कोविट सेंटर में भर्ती करने को लेकर धरना का समापन करते हुए । बितें दिन जिला मुख्यालय में एक बार और आरोपो की झड़ी लगाते हुए आगे लड़ाई जारी रखने की बात कहते सीपीआई नेताओं ने हुंकार भरी । इस दौरान सीपीआई के प्रमुख नेता पूर्व विधायक मनीष कुंजाम जिला सचिव रामा सोढ़ी देवा सोढ़ी पोड़ियाम भीमा गंगा राम नाग कुसुम नाग आराधना मरकाम कवासी हांदा हड़मा मरकाम शंकर राव शैलेन्द्र कष्यप रवणा राव नसीर पाशा सहित दर्जनों नेता कार्यकर्ताओं सहित विशाल जन समूह मौजूद था ।