नई दिल्ली, 4 अगस्त 2025:
टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया की तकनीकी परेशानियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को एयर इंडिया को सिंगापुर से चेन्नई आने वाली फ्लाइट AI349 को तकनीकी कारणों से रद्द करना पड़ा। यह फ्लाइट एयरबस A321 विमान से ऑपरेट होनी थी।

एयर इंडिया ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि,
“फ्लाइट AI349 को उड़ान भरने से पहले जरूरी रखरखाव से जुड़ा एक कार्य सामने आया, जिसके सुधार में अपेक्षा से अधिक समय लग रहा था। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उड़ान को रद्द किया गया।”
यात्रियों के लिए एयर इंडिया ने की वैकल्पिक व्यवस्था
फ्लाइट रद्द होने के बाद एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाओं की घोषणा की।
एयरलाइन ने कहा:
“सभी यात्रियों को जल्द से जल्द चेन्नई पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। सिंगापुर में होटल ठहराव की सुविधा दी गई है, टिकट का पूरा रिफंड दिया जा रहा है या यात्रियों की पसंद के अनुसार फ्री री-शेड्यूलिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है।”
एयरलाइन ने यह भी बताया कि सिंगापुर में तैनात ग्राउंड स्टाफ यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।

एयर इंडिया पर DGCA की नजर, 100 से अधिक नियम उल्लंघन पकड़े गए
हाल ही में नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया से जुड़े करीब 100 नियम उल्लंघनों और कमियों का पता लगाया है। ये उल्लंघन मुख्य रूप से क्रू मेंबर्स की ट्रेनिंग, आराम व ड्यूटी के मानदंड, और एयरस्पेस योग्यता जैसे क्षेत्रों से जुड़े हैं।
सूत्रों के अनुसार, इनमें से 7 उल्लंघन लेवल-1 की श्रेणी में आते हैं, जिन्हें गंभीर सुरक्षा जोखिम माना जाता है। DGCA ने एयर इंडिया को इन मामलों में तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
एयर इंडिया ने इन निष्कर्षों की पुष्टि करते हुए कहा कि वह नियामक संस्था को निर्धारित समयसीमा में जवाब देगी।
