नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार फुल स्पीड से बढ़ती जा रही है. राज्य सरकार ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. माना जा रहा है कि वीकेंड कर्फ्यू इसी हफ्ते से लागू हो सकता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद राज्य सरकार अलर्ट मोड में आ गई है.
बता दें कि पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 4000 से ज्यादा केस सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहेगा.
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे केसों को देखते हुए डीडीएमए की मंगलवार को बैठक हुई है. इस दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा हुई है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. जल्द ही डीडीएमए इसे लेकर आदेश भी जारी कर देगा. कुछ नए प्रतिबंधों का भी ऐलान किया जा सकता है. इसके अलावा दिल्ली में नाइट कर्फ्यू पहले से ही लागू है.
सरकारी कर्मचारी करेंगे वर्क फ्रॉम होम
बताया जा रहा है कि दिल्ली सरकार के सभी कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम किया जा सकता है. हालांकि, सिर्फ जरूरी सेवाओं में लगे कर्मचारियों को इससे छूट दी जाएगी. वहीं, प्राइवेट ऑफिसों में भी 50% कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम किया जाएगा.