छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय के चुनाव की तारीख का ऐलान,जाने कब होगा मतदान

0
4

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के पंद्रह नगरीय निकायों में चुनाव की तारीख़ें घोषित कर दी गई हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने तारीखों का ऐलान किया है। जिन पंद्रह निकायों में चुनाव हैं उनमें छ नगर पंचायत,पाँच नगर पालिका परिषद और चार नगर निगम शामिल हैं। राज्य निर्वाचन द्वारा इस तारीख के ऐलान के साथ ही आचार संहिता प्रभावी हो गई है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने कहा, निकाय चुनाव के लिए एक हजार मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। नोटा का प्रावधान ही लागू रहेगा। उपचुनाव के लिए 37 हजार केंद्र बनाए जाएंगे। टोटल 17 वार्ड में होगा उप चुनाव। चार निगम, पांच नगर पालिका छह नगर पंचायत। बैलेट पेपर से होंगे चुनाव। 6 दिसम्बर तक नाम वापसी, 20 दिसंबर मतदान, 23 को मतगणना। वहीं तत्काल प्रभाव से आचार सहिता लागू कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग प्रेमनगर, मारो,नरहरपुर,कोंटा,भैरमगढ़ और भोपालपटनम नगर पंचायतों, जबकि बैकुंठपुर, शिवपुर चर्चा, सारंगढ, जामुल और खैरागढ़ नगर पालिका परिषद में और चार नगर निगम जिनमें बीरगांव,भिलाई,भिलाई-चरोदा और रिसाली शामिल हैं.