नई दिल्ली: अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा विभाग (USCIS) ने साल 2026 के लिए एच-1बी वीजा के लिए आवेदन की तारीखों का एलान कर दिया है। इस एलान के मुताबिक 7 मार्च से लेकर 24 मार्च तक आवेदन किया जा सकेगा। गौरतलब है कि एच-1बी वीजा के सबसे ज्यादा लाभार्थियों में भारतीय भी शामिल हैं।
एच-1बी वीजा एक अप्रवासी वीजा है, जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कुशल कर्मचारियों को नियुक्त करने की सुविधा देता है। इस वीजा के जरिए अमेरिकी तकनीकी कंपनियां हर साल भारत, चीन आदि देशों के हजारों कुशल कर्मचारियों को अपने यहां नौकरी पर रखती हैं।
यूएससीआईएस ने बताया कि आवेदनकर्ता को यूएससीआईएस की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की फीस 215 डॉलर होगी। एच-1बी वीजा के सबसे बड़े लाभार्थियों में भारतीय शामिल हैं। एच-1बी वीजा के जरिए हर साल करीब साढ़े छह लाख विदेशी कुशल कर्मचारियों को अमेरिका में काम करने की मंजूरी दी जाती है। अमेरिकी आव्रजन विभाग ने कहा कि आवेदनकर्ताओं का चुनाव में धोखाधड़ी को कम करने के आवेदन प्रक्रिया में कुछ प्रावधान किए गए हैं।
एच-1बी वीजा नॉन इमीग्रेंट वीजा प्रोग्राम के तहत विशेष क्षेत्रों में विदेशी कर्मचारियों को अस्थायी तौर पर नियुक्त करने की सुविधा देता है। इसके लिए कर्मचारी के पास क्षेत्र विशेष की विशेषज्ञता और शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए। अमेरिका के होमलैंड सिक्योरिटी विभाग की तरफ से 17 जनवरी 2025 को एच-1बी वीजा के नियम लागू किए गए थे।
एच-1बी वीजा की शुरुआत 1990 में हुई थी। अमेरिकी राजनीति में भी एच-1बी वीजा का मुद्दा गरम है। दरअसल कई ट्रंप समर्थक नेता एच-1बी वीजा पर रोक की मांग कर चुके हैं, जबकि ट्रंप समर्थक एलन मस्क, विवेक रामास्वामी समेत कई अहम नेता इसके समर्थक हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद एच-1बी वीजा का समर्थन कर चुके हैं।